Rudra Abhishek Puja Ujjain

Rudrabhishek Puja in Ujjain का एक विशेष महत्व होता है, ऐसा माना जाता है की जब मनुस्य सभी तरफ से निराश हो जाता है और कोई मार्ग नहीं दीखता है तो भगवान शिवजी की शरण उसका पूर्ण मार्गदर्शन करती है, और रुद्राभिषेक उस मार्गदर्शन मार्ग की कुंजी है, यानि भगवान शिव को शीघ्र अतिशीघ्र प्रसन्ना करना का सुलभ मार्ग, रूद्रअभिषेक बहुत ही सरल और अनुकरणीय पूजा है, रुद्राभिषेक आप जल का, दुग्ध का, शहद का, या गंगाजल का या फिर इन सबको मिलकर इनके मिश्रण से भी कर सकते है, रुद्राभिषेक का समस्त कार्य आपकी श्रद्धा और भक्ति पर निर्भर है, उज्जैन एक अति पवित्र क्षेत्र है रुद्राभिषेक के लिए इसीलिए ज्यादातर यजमान उज्जैन में ही रुद्राभिषेक करवाना चाहते है, आप भी पंडित जी से परामर्श लेकर उज्जैन में रुद्राभिषेक करवाए।

Categories:

Description

हमारे धर्मग्रंथों के अनुसार हमारे द्वारा किए गए पाप ही हमारे दु:खों के कारण हैं। रुद्रार्चन और रुद्राभिषेक से हमारी कुंडली से पातक कर्म एवं महापातक भी जलकर भस्म हो जाते हैं और साधक में शिवत्व का उदय होता है तथा भगवान शिव का शुभाशीर्वाद भक्त को प्राप्त होता है और उनके सभी मनोरथ पूर्ण होते हैं। ऐसा कहा जाता है कि एकमात्र सदाशिव रुद्र के पूजन से सभी देवताओं की पूजा स्वत: हो जाती है।

रुद्रहृदयोपनिषद में शिव के बारे में कहा गया है कि सर्वदेवात्मको रुद्र: सर्वे देवा: शिवात्मका अर्थात सभी देवताओं की आत्मा में रुद्र उपस्थित हैं और सभी देवता रुद्र की आत्मा हैं। हमारे शास्त्रों में विविध कामनाओं की पूर्ति के लिए रुद्राभिषेक के पूजन के निमित्त अनेक द्रव्यों तथा पूजन सामग्री को बताया गया है। साधक रुद्राभिषेक पूजन विभिन्न विधि से तथा विविध मनोरथ को लेकर करते हैं। किसी खास मनोरथ की पूर्ति के लिए तदनुसार पूजन सामग्री तथा विधि से रुद्राभिषेक किया जाता है।

Reviews

There are no reviews yet.

Be the first to review “Rudra Abhishek Puja Ujjain”

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Special Offers