Description
कालसर्प दोष के बारे में हम सबने सुना है, और जिसकी कुंडली में होता है उसके जीवन आनंद कम और कष्ट ज्यादा होता है, तो सबसे पहले ये जान लीजिये की कालसर्प दोष क्या है, क्या इसका निवारण सम्भव है, और अगर है तो कितने प्रतिशत तक है, और इसका निवारण किस पूजा द्वारा होता है और कहाँ होता है, ये सभी प्रश्नो के उत्तर बहुत महत्वपूर्ण है क्युकी यही आपके जीवन में आनंद बापस ला सकते है, और सबसे विशेष बात अगर आपने अपनी कुंडली किसी विद्वान ब्राह्मण को नहीं दिखाई है तो कैसे जानेगे की आपकी कुंडली में काल सर्प दोष है, अर्थात काल सर्प दोष के लक्षण क्या है।
काल सर्प दोष पूजा उज्जैन
हमारी कुंडली में सभी ग्रह किसी न किसी स्थान पर विराजमान होते है, और इन नव ग्रहो के बीच में दो पाप ग्रह भी होते है जिनको हम राहु और केतु के नाम से जानते है, राहु और केतु के ग्रहो के बीच में आने की कहानी सर्व विदित है, तो जब किसी व्यक्ति के जन्म के समय ग्रहो की स्थिति ऐसी होती है की वे समस्त ग्रह राहु और केतु के मध्य आ जाते है तो एक सर्पाकार आकृति बन जाती है और इसीकारण इस भयंकर योग को काल सर्प योग कहा जाता है।
क्या काल सर्प दोष का निवारण सम्भव है
यह जानना बहुत आवश्यक है की क्या काल सर्प दोष के निवारण सम्भव है, और विद्वानों ने इसका कोई स्पस्ट उत्तर नहीं दिया है, क्युकी ग्रहो के बीच से राहु और केतु को निकाल पाना असम्भव है, तो क्या निवारण नहीं होगा? होगा लेकिन उसके उपाय है, जैसे हम बरसात नहीं रोक सकते लेकिन छाता हम भीगने से बचा सकता है, ऐसे ही हम ग्रहो को उल्ट पुलट नहीं सकते है लेकिन उसके दुष्प्रभव नगण्य कर सकते है और यह भगवान महाकाल की कृपा से सम्भव है।
अब कई बार ये सम्पूर्ण दुष्प्रभाव को रोक देता है कभी कभी आंशिक रूप लेकिन ये समस्त निर्भर करता है व्यक्ति की भगवान शिवजी के ऊपर श्रद्धा और विस्वास के ऊपर।
Kaal Sarp Dosh Pooja Ujjain
Kaal Sarp Dosh can be redressed only by Mahakal, just as Markandeya Rishi got freedom from death by worshiping Lord Shiva, in the same way any creature of the world can get it, just one should have unwavering faith in Lord Shiva, Kaal Sarp Dosh The worship which is done for prevention is called Kaal Sarp Dosh Nivaran Puja and it is done in Ujjain Mahakaleshwar, and the worship done in Ujjain is particularly fruitful because Lord Mahakal himself is seated here.
कैसे जाने की आपकी कुंडली में काल सर्प दोष है
वैसे तो आप किसी विद्वान ब्राह्मण को अपनी कुंडली दिखाएंगे तो देखते ही बता देगा, किन्तु अगर आपके जीवन में कुछ ऐसे संकेत मिल रहे है तो आप विद्वान ब्राह्मण को कुंडली दिखा कर एकबार पुष्टि अवश्य कर ले, कई बार कई कोशिशों के बाद भी सफलता प्राप्त नहीं हो पाती है, हर काम में बाधा आ जाती है बेवजह मानसिक अशांति महसूस करते है या डिप्रेशन रहता है, ये सभी प्राम्भिक लक्षण है काल सर्प योग के।
Why Kaal Sarp Dosh Puja in Ujjain?
Often there is doubt in the mind that Lord Shiva is also in Varanasi, Rameshwaram, Kedarnath, Nashik and many other places in India, then why should we look for a best pandit for kaal sarp puja in ujjain to be done in Ujjain mainly? There are two reasons, firstly, among all the pilgrimages, Ujjain has the distinction of being more than a sesame seed, secondly, Lord Mahakal himself is seated in Ujjain, that is, the one who keeps Kaal in the cycle of time, is Mahakal, therefore, getting Kaal Sarp Dosh worship done in Ujjain is the most particularly fruitful.
जब तक काल सर्प दोष का पूजन उज्जैन में न हो तब तक क्या करें
ये बहुत महत्वपूर्ण है, जब तक काल सर्प दोष का पूजन उज्जैन में आकर न करवा ले तब तक भगवान शिवजी का स्मरण करते रहे, सोमवार को भगवान शिव को जल चढ़ाये और ॐ नमः शिवाय का निरंतर जाप करते रहे, भगवान महाकाल अवश्य ही कल्याण करेंगे।
Looking for Pandit for puja in Ujjain or Ujjain pandit contact number
Reviews
There are no reviews yet.