Angarak Dosh Puja in Ujjain

Since the universe came in existence the presence of Angarak Dosh in the horoscope of a person is considered to be the planets in even or odd positions at the time of their birth, it is both for a person may be a virtue and a defect, that is, if its effect is diverted by proper worship etc. then it is auspicious, but if it is not managed properly in time then the results are not pleasant for person, Ujjain is one of the holly place for Angarak Dosh Nivaran, here you can get your Angarak Dosh by Nivaran Puja in Ujjain that can resolved by seeking the help of God, you can consult a skilled Brahmin of Ujjain for the removal of Angarak Dosh by Puja in Ujjain.

Categories:

Description

मंगल और राहु कुंडली के किसी भी घर में साथ हो, तो अंगारक योग (Angarak Dosh Puja in Ujjain) बनता है। यह योग अच्छा और बुरा दोनों तरह का फल देने वाला है। हालांकि कुंडली के जिस भाव में यह योग बन रहा है, उस भाव को ये पीड़ित कर देते हैं। इससे व्यक्ति के जीवन में लड़ाई-झगड़े की स्थिति बनी रहती है।

अंगारक योग (Angarakh Dosh Puja in Ujjain) के कारण व्यक्ति का स्वभाव आक्रामक, हिंसक तथा नकारात्मक हो जाता है। अपने भाइयों, मित्रों तथा अन्य रिश्तेदारों के साथ भी संबंध भी खराब हो जाते हैं। धन संबंधित परेशानियां भी बनी रहती है। अगर किसी महिला की कुंडली में यह योग हो तो उसे संतान प्राप्ति में बाधा उत्पन्न होती है। इस योग के शांति के उपाय न करने पर लंबे समय तक परेशानियों से जूझना पड़ सकता है।

Astrologer Dhananjay Shastri ji is the best Pandit to help you in the Angarak Dosh Nivaran Puja in Ujjain, contact with Shastri JI with the given contact number (9131553358) of Ujjain and discus the problem to get correct advice for Angarak Dosh Puja in Ujjain.

उज्जैन स्थित श्रीअंगारेश्वर महादेव, प्राचीन 84 महादेवों में 43वाँ स्थान रखते हैं जो की पावन शिप्रा नदी के तट पर स्थित हैं, यह वही शिप्रा नदी है जहाँ पर भगवान श्री राम ने अपने पिता दशरथ जी का श्राद्ध किया था, और पुराणों के अनुसार शिप्रा नदी भगवान विष्णु के अवतार वराह के हृदय से निकली है और यही मंगल (मंगल ग्रह) की जन्मभूमि भी है, यही मंगल संबंधी दोषों के निवारण के लिए अंगारेश्वर महादेव की पूजा की जाती है। श्री अंगारेश्वर महादेव, उज्जैन में कर्क रेखा के निकट मंगल ग्रह का एक रूप है, और इसे धरती (भौ) माता का पुत्र भी माना जाता है इस मंदिर की स्थापना न्यायप्रिय राजा विक्रमादित्य ने की थी।

ऐसा संत जनो का विस्वास है की भगवान अंगारेश्वर महादेव की पूजा करने से संतान, धन, भूमि, संपत्ति और यश की प्राप्ति होती है साथ ही भूमि संबंधी व्यर्थ के विवादों का सरल समाधान होता है और श्री अंगारेश्वर भगवान के दर्शन करने और पूजा करने से भक्तों को मोक्ष की प्राप्ति होती है।

Reviews

There are no reviews yet.

Be the first to review “Angarak Dosh Puja in Ujjain”

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Special Offers

📞